थाना सिहावा पुलिस के जवानों ने दिया संवेदनशीलता एवं ईमानदारी का परिचय
धमतरी।टागापानी-घोटगांव के पास हुए सड़क हादसे में पिकअप वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। चालाक गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप में जो 1लाख से अधिक नगद रखा था उसे पुलिस ने सुरक्षित वापस कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीबन 6:30 बजे ग्राम टागापानी-घोटगांव के मध्य पिकअप वाहन एक्सीडेंट होने की सूचना थाना प्रभारी सिहावा निरीक्षक नोहर लाल मंडावी को मिली। थाना प्रभारी सिहावा ने तत्काल अधीनस्थ सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम बंजारे, आरक्षक सुरेंद्र डड़सेना, योगेश, रविकांत चेलक, सहायक आर.चालक वीरेंद्र ध्रुव को रवाना किया। पुलिस स्टाफ बिना देरी किए घटनास्थल पहुंचकर पिकअप वाहन के चालक चैतूराम गोंड़ निवासी सरगुली थाना रायघर जिला नवरंगपुर उड़ीसा एवं अन्य आहत जयलू गोंड़ निवासी सबापारा भीमाबाटा थाना रायघर जिला नवरंगपुर उड़ीसा जो एक्सीडेंट होने से गंभीर रूप से घायल मिले। जिसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर घायलों को उपचार हेतु थाना के वाहन से शासकीय अस्पताल नगरी ले जाकर भर्ती कराया गया। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज हेतु रिफर करने पर आरक्षक सुरेंद्र डड़सेना के माध्यम से जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया। अस्पताल पहुंचने पर जयलु गोंड़ को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
क्षतिग्रस्त पिकअप वाहन को चेक करने पर उसमें नगदी रकम 1.15 लाख रुपए मिलने पर सुरक्षित रखा गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में घायलों के परिजन को सूचना दिया गया। साथ ही वाहन स्वामी मायाराम गोंड़ पिता स्व समारु गोंड़ निवासी सबापारा भीमाबाटा थाना रायघर जिला नवरंगपुर उड़ीसा को बुलाकर क्षतिग्रस्त पिकअप से मिले नकदी रकम 1.15 लाख रुपए को सुपुर्द किया गया। घायलों के संबंध में सूचना एवं उन्हें मिले त्वरित उपचार तथा पूरे रुपए सही सलामत पाकर मायाराम गोंड़ तथा उसके साथी ने प्रसन्नचित्त मन से धमतरी पुलिस को धन्यवाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें