धमतरी।स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन व जिला आयोजन समिति जिला धमतरी के तत्वाधान में सितंबर 13 से 16 तक चार दिवसीय 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन धमतरी में किया गया है। कार्यक्रम का प्रारंभ 13 सितंबर प्रातः 11बजे शोभा राम देवांगन बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल परिसर में मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा करेंगी।अध्यक्षता विजय देवांगन महापौर करेंगे।विशिष्ट अतिथि कांति सोनवानी अध्यक्ष व नीशू चंद्राकर उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी होंगे।
प्रतियोगिता में प्रदेश के 5 जोन बस्तर बिलासपुर दुर्ग रायपुर व सरगुजा सम्मिलित रहेंगे। प्रत्येक जोन के 170 खिलाड़ी सहित कुल 850 प्रतिभागी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे साथ ही संपूर्ण खेल आयोजन के सफल संचालन व मार्गदर्शन के लिए 150 ऑफिशियल स्टॉफ़ जिसमें अधिकारी,कर्मचारी, व्यायाम शिक्षक शिक्षक आदि शामिल है।
प्रतियोगिता में कुश्ती ग्रीको रोमन बालक वर्ग,कुश्ती फ्री स्टाइल,सुपर सेवन क्रिकेट, नेट बॉल के 14 से 19 आयु वर्ग के बालक बालिकाएं भाग लेंगे इस क्रीडा महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन खिलाड़ी भावना से करेंगे तथा अपनी खेल प्रतिभा से जन-जन में के मन में अपने खेल कौशल के प्रदर्शन से सहअस्तित्व भावना की अमिट छाप अंकित करेंगे। उक्त खेल का आयोजन शहर के विभिन्न प्रांगण यथा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर, समुदायिक भवन, पंडरीराव कृदत्त इंडोर स्टेडियम आमा तलाब, स्टेडियम रुद्री में संपन्न होगी। समस्त खिलाड़ियों व स्टाफ के लिए नूतन स्कूल मॉडल स्कूल, सेंट मेरी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर,मराठा मंगल भवन बालक शाला तथा सामुदायिक भवन में आवास की व्यवस्था की गई है यह प्रतियोगिता खेल के माध्यम से विद्यार्थी में स्वस्थ प्रतियोगिता एकता, अनुशासन जैसे महत्वपूर्ण गुणों का विकास करेगा साथ ही साथ खिलाड़ियों के जीवन के बहुमूल्य लक्ष्यों के प्रति सजगता और एकता की भावना विकसित करेगा। युवा मन को कीर्तिमान साहसवान और गतिमान बनाने के लक्ष्य को प्रेरित करेगा।
4 दिनों तक चलने वाली यह खेल आयोजन जिला कलेक्टर पीएस एल्माके मार्गदर्शन, डॉ रजनी नेल्सन जिला शिक्षा अधिकारी के देखरेख में सम्पन्न होगा।सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी हरीश देवांगन, हेमंत ठाकुर. गोपाल साहू ,प्रदीप सिन्हा, प्रफुल्ल योगी, जेपी देव, प्रखर श्रीवास्तव, सुनील सिन्हा, संदीप सिन्हा, ममता ठाकुर आदि जिले के व्यायाम शिक्षक मैदान एवं खेल के अन्य कार्यों को पूर्ण करने में संलग्न है।यह जानकारी मीडिया प्रभारी अमित महोबे एवं हरीश सिन्हा ने दी।
एक टिप्पणी भेजें