व्यापारी 24 घंटे के भीतर अपना सामान हटा लें, दुकान के सामने लगे पंडाल, बोर्ड या सामग्री की वजह से यातायात प्रभावित हुई तो होगी कानूनी कार्रवाई

 

 


धमतरी। शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन और आवागमन को सुविधाजनक बनाने के मद्देनजर नगरपालिक निगम धमतरी द्वारा मुनादी कर व्यापारियों से अपील की गई है कि वे अपने व्यवसाय से संबंधित सामग्री, पंडाल अथवा बोर्ड को दुकान के भीतर ही रखकर व्यापार करें। साफ तौर पर कहा गया है कि अगले 24 घंटे के भीतर व्यापारी अपना सामान हटा लें, यदि किसी दुकान के सामने लगे पंडाल, बोर्ड अथवा सामग्री की वजह से यातायात प्रभावित होती है, तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई  की जाएगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।



  

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने