कृषि दवाई दुकान और जूता दुकान में हुए चोरी का हुआ खुलासा, नाबालिग सहित 6 गिरफ्तार





 कोतवाली पुलिस की कार्यवाही


  धमतरी। पुराने कृषि उपज मंडी के पास दो कृषि दवाई दुकान और प्रशांत टॉकीज के सामने जूते चप्पल की दुकान में सेंधमारी कर हुए चोरी के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

  पुराना कृषि मंडी के पास धनसुख ट्रेडर्स कृषि दवाई दुकान में दिनांक 7-8 सितंबर की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर दुकान के पीछे की दीवाल को तोड़कर दुकान अंदर घुसकर दुकान में रखे एचपी कंपनी का लैपटॉप, पुराना मॉनिटर व सीपीयू एवं 7 नग टाइटन कंपनी की घड़ी चोरी कर ले गया। साथ ही बाजू स्थित कृषि दवाई दुकान की दीवाल को भी छेदकर लेनेवो कंपनी का लैपटॉप चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


 पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल को अज्ञात चोरों एवं चुराई गई संपत्ति का पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पॉल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई।


इसी दौरान मुखबिर सूचना पर स्टेशन पारा औद्योगिक वार्ड के संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से  पूछताछ की गई, जिससे चोरी का खुलासा हुआ। आरोपी हेमंत पांडे ने अपने साथी विकास नेताम एवं लक्ष्मी नारायण साहू उर्फ गोपी व अपचारी बालक के साथ मिलकर प्लान बनाकर कृषि दवाई दुकान के पीछे की दीवाल को तोड़कर अंदर घुसकर लैपटॉप, सीपीयू, मॉनिटर एवं घड़ियों को चोरी करना तथा चुराई हुई संपत्ति को आपस में बंटवारा कर अपने-अपने पास छिपाकर रखना स्वीकार किया।चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

आरोपियों के कब्जे से 1 लेनेवो और 1 एचपी कंपनी का लैपटॉप,1 सीपीयू,1 मॉनिटर लेनेवो का,2 सोनाटा कंपनी की हाथ घड़ी है।संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक रमेश साहू, सहायक उप निरीक्षक संतोष कोमरा, आरक्षक दिनेश तुरकाने एवं नितिन पांडेय शामिल है।


आवेश बूट हाउस से हुई चोरी का खुलासा

        इसी तरह दिनांक 23-24 की रात प्रशांत टॉकीज के पास आवेश बूट हाउस से कोई अज्ञात चोरअंदर घुसकर जूता, चप्पल, सैंडल एवं नकदी रकम 1500/-रुपए चोरी कर ले गया।इसमे हेमंत पांडे पिता अशोक पांडे  21 वर्ष ,दीपक साहू पिता संतु साहू 20 वर्ष और प्रकाश बघेल पिता मदन बघेल  20 वर्ष  को कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने मिलकर आवेश बूट हाउस में चोरी करना स्वीकार किए। जिनके कब्जे से जूता चप्पल एवं सैंडल बरामद किया गया।तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।


 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने