भाजपा मंडल मगरलोड ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

 


पवन निषाद

मगरलोड।भारतीय जनता पार्टी मंडल मगरलोड द्वारा किसान हित में 6 सूत्री मांगों को लेकर  राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रदेश के अल्प बारिश वाले विकासखण्डों को जल्द सूखाग्रस्त घोषित करें, कांग्रेस सरकार अपने घोषणापत्र अनुरूप किसानों को उनके 2 साल का बकाया बोनस प्रदान करें, और अघोषित बिजली कटौती बंद हो और बढ़ी हुई बिजली दर को कम किया जाए, स्थाई पंप कनेक्शन हेतु किसानों को तत्काल अनुमति प्रदान करें, 

सोसाइटी में खाद के नियमित आवक बनी रहे हैं व खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगे, 1 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ करें व बारदाने की उचित व्यवस्था खरीदी के पूर्व सुनिश्चित करें। इन सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए राज्य सरकार को निर्देशित किया गया ताकि प्रदेश के किसानों के हितों की रक्षा हो सके। 

जिसमे किसान मोर्चा अध्यक्ष हिरंजय साहू मंडल अध्यक्ष विजय यदु, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शत्रुघ्न साहू,जिला उपाध्यक्ष नरेश सिन्हा  उपाध्यक्ष खिलेश साहू, महामंत्री एवन साहू, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष टीकम साहू,  सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत मगरलोड भवानी यादवमंत्री मिलन नेताम   चुन्नीलाल फत्तेलाल साहू किसान मोर्चा उपाध्यक्ष बेदम चौहान भीखम नाग, आरटीआई सदस्य एकेश्वर यादव जी,  युवा मोर्चा अध्यक्ष बसंत साहू, उपाध्यक्ष विक्की साहू, नेमु निषाद मंत्री मुरली सिन्हा कार्यकारिणी सदस्य नारायण साहू, नोकेश्वर् ध्रुव, गुलशन साहू, टेकराम साहू, अश्वनी साहू, हेमप्रकाश साहू, भोजराज नगारची, मनोहर साहू,दीनबंधु साहू हरिश्चंद्र साहू, संतराम नाग, गोपी साहू उपस्थित रहे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने