कल से होगा कक्षाओं का संचालन, विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नही

 


रायपुर। प्रदेश में 2 सितंबर से निज़ी एवं शासकीय स्कूलों में 6वीं,7वीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाओं के संचालन की अनुमति दे दी गयी है। साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि इनके लिए पालकों और ग्राम पंचायत की अनुमति लेना आवश्यक है। 

इस संबंध में स्कुल शिक्षा विभाग की अवर सचिव सरोज उइके ने आदेश जारी किया। जिसमें निर्देशित किया गया है कि जिन जिलों में कोरोना पाजिटिविटी 7 दिन में 1 प्रतिशत कम हो वहां कक्षाएं लगाई जा सकती है। विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य नही है। ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी रहेंगी। कक्षा में विद्यार्थियों की अनुपस्थिति आधी होने चाहिए। किसी भी विद्यार्थी को सर्दी खांसी बुखार हो उसे कक्षा में ना बिठाएं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने