धमतरी।क्षेत्र में बारिश के दिनों में सड़कों की हाल देखकर निश्चित ही मन विचलित हो जाता है।नेशनल हाईवे सहित स्टेट हाईवे एवं गलियों में की सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे एवं पानी भरे हुए मिलते हैं, बहुत से ऐसे जगह है जहां पर डामर की सड़क निर्माण का ऊपरी हिस्सा पानी से बह कर या खराब होकर उस जगह विशाल गड्ढे का रूप ले लिया है। जिसके कारण नित प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है।
धमतरी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत नित प्रति दिन विधायक का क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम रहता है डामरी कृत सड़क मार्गों की स्थिति देखकर विधायक रंजना साहू ने त्वरित संज्ञान लेते हुए नेशनल हाईवे के अधिकारियों को बुलाकर इस समस्या पर विस्तृत चर्चा करते हुए जल्द से जल्द सड़क में हुए गड्ढों को रिपेयरिंग करने एवं मार्ग का संधारण कर उत्पन्न हो रही समस्याओं को अति शीघ्र दूर करने की बात कही। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मरम्मत के नाम पर सिर्फ गिट्टी की मलमा बिछाई जा रही है जिससे दुर्घटना की संभावना और अधिक बढ़ गई है, उक्त गड्ढों मे सिर्फ खानापूर्ति ना करके उचित एवं सही तरीके से गड्ढों को भरकर मरम्मत किया जाए, जिससे आवागमन की व्यवस्था सुव्यवस्थित हो सके एवं दुर्घटना की संभावना है ना हो।
एक टिप्पणी भेजें