एक बूथ दस युथ: जिला युवा कांग्रेस की मासिक बैठक में विस चुनाव में युवाओं की भागीदारी पर चर्चा

 

धमतरी । संगठन के विस्तार एवं मजबूती को लेकर भखारा ब्लॉक युवा कांग्रेस के संयोजन में आवश्यक बैठक भखारा में रखी गई, जिसमें युंका जिला प्रभारी आशीष द्ववेदी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भखारा मुकेश कोसरे,जप अध्यक्ष शारदा साहू जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस धमतरी कृष्णा मरकाम प्रमुख रूप से उपस्थित होकर 2023  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव  कांग्रेस पार्टी की पुनः सरकार बनाने हेतु युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने विधानसभा ब्लाक स्तर पर प्रत्येक बूथ में युवा कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष की नियुक्ति किये जाना है। 

कृष्ण कुमार मरकाम ने बताया कि एक बूथ, दस यूथ लेकर विशेष चर्चा करते हुए संगठन की मजबूती बात हुई। अधिकांश युवा अपने अपने विचार रखे, कि बूथ स्तर को कैसे मजबूत करे जिससे हम मजबूत हो। संगठन विस्तार विधानसभा के पदाधिकारी,ब्लाक अध्यक्ष कि नियुक्त पर चर्चा हुई । सरकार की जन हितकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने एवम मुख्यमंत्री द्वारा राजीव युवा कल्याण योजना  के माध्यम से युवाओं को अपने सपने पूर्ण करने का जो अवसर मिलेगा तथा पंचायत स्तर पर युवा को जागरूक करने गांव में टीम गठित होगा।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष गुरु गोपाल गिरी गोस्वामी , ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष भखारा राजू साहू,विस धमतरी उदितनारायण साहू, कुलेश्वर देवांगन,गोपी कृष्ण साहू, गौतम वाधवानी,महिम शुक्ला,लोकेन्द्र साहू,तोमेश साहू, भास्कर सिन्हा,विशु देवांगन, योगेश कुमार साहू,हेमप्रकाश साहू,होमेन्द्र साहू, गैंद लाल साहू,इंद्रजीत दिग्वा, महेन्द्र साहू, लोकेंद, सुभाष साहू, रुपेंद्र साहू, फिनेश साहू, पोखन सिन्हा,पुखराज साहू,प्रवीण कोसरे, जशवंत, हिमांचल, प्रेम साहू, गिरिराज, विशु देवांगन, टोमेश साहू,रविन्द्र सेन,विनायक, पुष्कर,नितेश मानिकपुरी, नीरज ,मनोज साहू, चंदन साहू, सहित बहुत से युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने