धमतरी।विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर गोकुलपुर वार्ड स्थित (सत्संग भवन) में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर महापौर विजय देवांगन,युवा नेता आनंद पवार, वार्ड पार्षद सविता कंवर,दीपक सोनकर एवं पेंटर संघ के पदाधिकारियों द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कर विश्वकर्मा जयंती मनाई गई।
महापौर विजय देवांगन ने सभी को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि विश्वकर्मा भगवान शिल्प कला और वास्तुकला में निपुण थे इसलिए ही शिल्प और वास्तु के क्षेत्रों से जुड़े लोग विश्वकर्मा जी को अपने गुरु के रूप में पूजते हैं उन्हें दुनिया का पहला इंजीनियर कहा जाता है।
आनंद पवार ने कहा कि इस दिन विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से रोजगार और बिजनेस में तरक्की मिलती है। वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पी कहा जाता है। वे निर्माण एवं सृजन के देवता है। इनको संसार के पहले इंजीनियर और वास्तुकार भी कहा जाता है।
इस अवसर पर पेंटर संघ के अध्यक्ष रामकृष्ण देवदास, संरक्षक संजीव पटेल, मार्गदर्शक तिलक देवांगन अध्यक्ष राजमिस्त्री श्रमिक संघ कोषाध्यक्ष नारद साहू, उपाध्यक्ष सत्यवान साहू, सचिव चित्रांश रजक, सह सचिव ज्ञानेंद्र कुमार ,सदस्यगण अंकालु भोयर ,अशोक भोयर, गणेश सिन्हा, चंपेश निषाद, अर्जुन नेताम, बबलू मेश्राम, श्रवण सिन्हा, यशवंत देवांगन ,राजू राय, निरुपम सिन्हा, भुवन देवांगन ,श्रीराम यादव, राजा यादव, भगत ध्रुव, देव लाल साहू, राजेश साहू, मोहन साहू, कुमार विश्वकर्मा, रामजी देवदास सहित समस्त पेंटर संघ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें