कहा 45 सालों में सबसे ज्यादा भारत देश में 33% स्किल्ड युवा हुए बेरोजगार
धमतरी।जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस ने कहा कि युवा कांग्रेस आज देश भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहे हैं। घंडी चौक से कांग्रेस भवन तक पदयात्रा करते हुए युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया।
कृष्ण कुमार मरकाम ने कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़े जारी किया है कि देश में पहले बेरोजगारी दर 2.4% थी आज लगभग बढ़ कर 12.3% हुईं। नरेंद्र मोदी ने इस देश को ऐतिहासिक बेरोजगारी के भंवर में झोंक दिया है।लॉकडाउन के दौरान करोड़ों लोग बेरोजगार हुए उनके लिए भी इस मोदी सरकार ने अब तक कोई प्रबंध नहीं किये है। सब के ऊपर अब मोदी सरकार शासकीय उपक्रमों का निजीकरण कर बेरोजगारी बढ़ाने में जुट गई है।
कृष्ण कुमार मरकाम ने कहा कि 2013 में जब देश लोक सभा चुनाव के दहलीज पर खडा था और मोदी जी देश के युवाओं को तरह तरह के सतरंगी सपने दिखा रहे थे।कह रहे थे कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो देश के युवाओं को प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को नौकरी देगे, वो भी दुर में नहीं बल्कि अपने शहर में युवाओं ने उनके दिखाये सपनों पर भरोसा कर लिया। आधे अधुरे नहीं बल्कि पुर्ण बहुमत के साथ सत्ता की शिखर पर बिठाया। लेकिन सत्ता मिलने के बाद शुरू हुआ वादा खिलाफी और सपने टूटने का, एक न रूकने वाला सिलसिला शुरू हुआ। कुछ दिनों तक मेकिंन इंडिया,स्किल इंडिया जैसे फर्जी योजनाओं के भ्रम जाल में युवाओं को उलझा कर रखा गया। परंतु जैसा जैसा वक्त गुजरा हकिकत समाने आने लगी,2018 आते आते पता चला भारत में बरोजगारी 45 सालों में सबसे ज्यादा है। हर साल दो करोड़ नौकरी मिलने के बजाय रोजगार के करोड़ अवसर खत्म होने लगे,नोटबंदी और जीएसटी से महज दो साल के अंदर ही करोड़ नौकरी चली गई।
कार्यक्रम में शरद लोहना जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,विजय देवांगन महापौर,अनुराग मसीह सभापति,सलीम रोकड़िया कोषाध्यक्ष, तनवीर कुरैशी महामंत्री,कृष्ण कुमार मरकाम जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, ईश्वर देवांगन ब्लाक अध्यक्ष ,आकाश जैन ब्लाक अध्यक्ष,गुरू गोपाल गोस्वामी पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस, उदित नारायण साहू अध्यक्ष विधानसभा, देवव्रत साहू अध्यक्ष विधानसभा कुरूद,कुणाल गायकवाड़,दीपक सोनकर,डूमेश साहू,तोषण साहू,सोमेश मेश्राम,गुड्डा पेंदारीया,मनिक साहू,गीत राम सिन्हा, भास्कर सिन्हा,अनिल कुर्रे,चुनेश्वर साहू, गोपी साहू, लक्ष्य साहू,हर्ष चेलक, सूर्य प्रभा चेट्रीयार,राही यादव, तुषार ,तुषार खरे,फाराज, योगेश चन्द्रकार,तुकेश साहू, योगेश कुमार साहू सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें