बिहान समूह की महिलाएं विभिन्न समस्या लेकर पहुंची विधायक के पास

 


धमतरी। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के शासन में महिला सशक्तिकरण के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए बिहान योजना में जोड़कर रोजगार मूलक कार्य उपलब्ध कराया गया।इस योजना  से ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी बदल गई। प्रत्येक गांव में बिहान योजना से महिला स्व सहायता समूह का गठन किया गया किंतु बिहान योजना से जुड़ी महिलाओं को विभिन्न परेशानियों का सामना वर्तमान में हो रहा है। बिहान समूह की महिलाओं ने विधायक रंजना साहू से मुलाकात कर अपना दुःख बताते हुए कहा कि समूह का कलस्टर रुद्री को बनाया गया है जिसके कारण प्राय: समूह की बैठक आयोजित की जाती है। विभिन्न ग्रामीण महिला शक्ति इस बैठक में सम्मिलित होते हैं, किंतु स्वयं के कलस्टर भवन का ना होने के कारण बैठक आयोजित करने में बडी़ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर विधायक रंजना साहू ने उक्त बातों को सुनकर जल्द से जल्द भवन निर्माण के  संबंध मे अधिकारी से चर्चा कर देने की बात कही।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने