पीईटी एवं पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा कल, चार परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए

 


धमतरी।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पी.ई.टी.) और प्री फार्मेसी टेस्ट (पी.पी.एच.टी.) की प्रवेश परीक्षा का आयोजन बुधवार 8 सितम्बर को किया जाएगा। संयुक्त कलेक्टर एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी  एच.एल. गायकवाड़ ने बताया कि इन प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन के लिए जिला मुख्यालय में चार परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं नारायणराव मेघावाले शासकीय कन्या महाविद्यालय, शिवसिंह वर्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक और डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलाईमातामंदिर के समीप सम्मिलित हैं। 

उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में व्यापमं रायपुर द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में प्रथम पाली में पीईटी के लिए सुबह नौ बजे से दोपहर 12.15 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5.15 तक पीपीएचटी के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह भी बताया गया कि पी.ई.टी. परीक्षा में जिले के 476 परीक्षार्थी तथा पीपीएचटी की प्रवेश परीक्षा में 939 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। नोडल अधिकारी (परीक्षा) ने इसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय से एक घण्टा पूर्व पहुंचने, मास्क अनिवार्य रूप से लगाने, परीक्षा केन्द्रों में कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। साथ ही प्रवेश पत्र साथ लाने और पहचान पत्र (मतदाता पहचान-पत्र/ड्रायविंग लायसेंस/आधार कार्ड/शिक्षण संस्था द्वारा जारी पहचान पत्र) के साथ उपस्थित होने कहा गया है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने