भूपेंद्र साहू
धमतरी।कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने प्रदेश में वृहद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में शनिवार को धमतरी में भी एक बड़ा आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सह प्रभारी चंदन यादव मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अगले चुनाव के लिए तैयार रहते हुए बूथ स्तर तक कार्यक्रम बनाने की दिशा निर्देश दिए।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम 2023 और 2024 को देखते हुए बूथ स्तर पर तैयारी शुरू कर चुके हैं। जिला ,ब्लाक स्तर पर कार्यकारिणी बना दी गई है।इसके बाद अब बूथ स्तर पर किस प्रकार से योजना रहेगी उससे कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जा रहा है ढाई साल के फार्मूले को उन्होंने नजरअंदाज करते हुए कहा कि पौने 3 साल में कांग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र के अनुसार कार्य की है।ज्यादातर वायदे पूरे हो चुके हैं ।भाजपा के चिंतन शिविर में आदिवासी वोट बैंक को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म ,संस्कृति,जाति के आधार पर बटवारा करती है, लेकिन कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। जनता कांग्रेस के 2 विधायकों के कांग्रेस में वापसी के जवाब को टालते हुए उन्होंने कहा प्रक्रिया चल रही है जो भी परिणाम होगा सामने आ जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला धमतरी, कुरुद विधानसभा बूथ प्रभारी मोहित ध्रुव,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव सहित पूर्व विधायक ब पदाधिकारी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें