आरोपी उत्तरप्रदेश राज्य से आकर करते थे एटीएम से पैसो की अवैध निकासी
आरोपियो के कब्जे से विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड एवं नगदी रकम 3.90 लाख रूप्ये बरामद
रायपुर।मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा कवर्धा से थाना कवर्धा में शिकायत आवेदन पत्र प्राप्त हुआ कि शहर मेें स्थित भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न एटीएम मशीन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अन्य बैंक के एटीएम कार्ड का उपयोग कर एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड से पैसा प्राप्त होने के उपरांत भी एटीएम मशीन द्वारा उक्त राशि प्राप्त नहीं होने के संबंध में ऑनलाईन शिकायत कर उक्त राशि न मिलने कि शिकायत कर उक्त राशि को पुनः प्राप्त कर धोखाधड़ी किया जा रहा है।
शिकायत के संबंध में थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक मुकेश सोम द्वारा मामले की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त शिकायत के आधार पर अपराध कायम कर संबंधित बैंक से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने थाना प्रभारी कवर्धा को निर्देशित किया गया। जिस पर भारतीय स्टेट बैंक के उक्त शिकायत के आधार पर थाना कवर्धा में धारा 420 भादवि कायम कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना कवर्धा से विशेष टीम गठित कर एटीएम कक्ष की प्राप्त फुटेज में संदेहियों के हुलिया के आधार कवर्धा शहर में स्थित हॉटल, ढाबा, लॉज की चेंकिग कर घटना दिनांक को लॉज में रूके व्यक्तियांे की जानकारी के आधार पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियो को चिन्हांकित कर उत्तरप्रदेश राज्य पार्टी रवाना किया।
संदेही अमरनाथ चौहान पिता जयप्रकाश नारायण चौहान उम्र 26 साल कुड़ावा, थाना हलधर, जिला मऊ एवं दिवाकर यादव पिता ठाकुर प्रसाद यादव उम्र 27 साल साकिन जनौर, थाना महराजगंज, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश की पतासाजी कर उनसे पुछताछ करने पर कवर्धा शहर में जाकर भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर अवैध रूप से धन अर्जित किया जाना स्वीकार किया गया तथा उनके कब्जे से विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड एवं नगदी रकम 3.90 लाख रूपये बरामद किया गया।
घटना के संबंध में पुछताछ करने पर बतायें कि ये दोनों विद्यार्थी हैं तथा अवैध रूप से धन अर्जित करने की मंशा से उत्तरप्रदेश राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा शहर आकर अपने साथ लाये विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड को भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर रकम आहरण कर संबंधित बैंक के एटीएम कार्ड के संबंधित एटीएम कार्ड के बैंक को फोन करके ऑनलाईन कस्टमर केयर नंबर से शिकायत करते थे कि हमारी राशि हमें नही मिली है तथा हमारा पैसा कट गया है तब हमारी झुठी शिकायत पर बैंक हमें उक्त राशि वापस कर देती थी। इस प्रकार घटना को अंजाम देते थे। जिसके आधार पर दोनों आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लिया गया हैं।
इस प्रकार संपूर्ण मामले में मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गनिर्देशन एवं बी.आर. मण्डावी उप पुलिस अधीक्षक अजाक के दिशा-निर्देश तथा निरीक्षक मुकेश सोम, थाना प्रभारी कवर्धा एवं चौकी प्रभारी बाजार चारभाठा उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप के नेतृत्व में थाना कवर्धा एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय कार्य किया गया।
एक टिप्पणी भेजें