सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव के पुतला दहन की कांग्रेस ने की निंदा,कहा अधिकारी के इशारे पर हुआ

 

20 सितंबर को पुतला दहन


धमतरी।सर्व आदिवासी समाज के सभी न्यायोचित मांगों का समर्थन करते हुए  कांग्रेस ने सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव के पुतला दहन की कड़े शब्दों में निन्दा की है। कांग्रेस का‌ आरोप ‌है कि आदिवासी संगठन से जुड़े ‌जिले के ‌एक अधिकारी के इशारे ‌पर इस कृत्य को अंजाम दिया गया है।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, छग दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू, महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, निगम सभापति अनुराग मसीह, छाया विधायक कुरूद लक्ष्मीकांता साहू, कोषाध्यक्ष सलीम रोकड़िया, जिला महामंत्री आलोक जाधव पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कृष्णा मरकाम, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन आदि ने जारी बयान में कहा कि ‌20 सितंबर सोमवार को सर्व आदिवासी समाज द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया ।जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी समाज के सभी  न्यायोचित मांगो का समर्थन करती है।

कांग्रेस संगठन ने निंदा प्रस्ताव पारित करते ‌हुए कहा कि इस धरना प्रदर्शन के दौरान धमतरी जिला में कांग्रेस संगठन के एकमात्र व सिहावा विधानसभा के विधायक लक्ष्मी ध्रुव का पुतला दहन किया जाना निंदनीय है। 

अधिकारी के इशारे पर हुआ पुतला दहन

कांग्रेस का आरोप है कि एक विभाग के धमतरी जिला में पदस्थ अधिकारी द्वारा सिहावा विधायक पर स्थानांतरण करवाने का आरोप लगाकर  द्वेष भावना से समाज के युवाओं को भड़का कर पुतला दहन करवाया है।अधिकारी के इस प्रकार के कृत्य पर कांग्रेस संगठन निंदा प्रस्ताव पारित करती है। सेवानिवृत्त होने के बाद उनके चुनाव लड़ने की मंशा स्पष्ट परिलक्षित होती है।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने