आमदी में हुआ गणेश झांकी समापन कार्यक्रम का आयोजन

 

विघ्नहर्ता सभी के विघ्न हर कर खुशियां बरसाए:प्रीतेश गांधी 


पौराणिक कथाओं की महिमा शिक्षाप्रद है:डिपेंद्र साहू


धमतरी ।नगर पंचायत आमदी में श्री गणेश उत्सव झांकी प्रतियोगिता का मंगलवार प्रातः 5 बजे समापन हुआ। गणेश झांकी में गणपति की भव्य प्रतिमाओं की सजावट कर प्रदर्शन किया गया। झांकी के माध्यम से सनातन धर्म के पौराणिक कथाओं का वर्णन कर जन-जन तक कथाओं की महिमा का प्रसार किया गया। प्रतियोगिता के बाद विजेताओं को पुरस्करों से सम्मानित कर उनका प्रोत्साहन बढ़ाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिपेन्द्र साहू थे।अध्यक्षता प्रीतेश गांधी प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा ने की।

उक्त अवसर विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमंत माला साहू अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, मुरारी यदु मंडल अध्यक्ष आमदी, शिवदत्त उपाध्याय पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष, तेजराम साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, प्रीति सुरेश कुम्भकार, किशोर कुम्भकार भाजपा नगर अध्यक्ष आमदी, नीलकंठ साहू सांसद प्रतिनिधि नगर पंचायत आमदी,  उमेश साहू विधायक प्रतिनिधि आमदी, उमानंद कुम्भकार सभापति आमदी, कोमल यादव सभापति आमदी, लेखेश्वरी डोमार साहू सभापति आमदी, लक्ष्मी जितेंद्र पटेल पार्षद, प्रेमलाल साहू पार्षद जागेश्वर साहू, केश कुमार साहू डॉ. मोहन कुम्भकार,रजनीश भोंसले उपाध्यक्ष नगर भाजपा, श् नारायण ढीमर, ईश्वर साहू, यानेश साहू,श्रीराम हिन्दू संगठन धमतरी, स्टार युवा संगठन के अध्यक्ष  युवराज देवांगन, कुंदन साहू उपाध्यक्ष, ऋषभ ठाकुर सचिव, विकास प्रजापति सह सचिव एवं  सोहिल कुमार साहू जी कोषाध्यक्ष  थे। 

प्रीतेश गांधी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गणेश उत्सव हिन्दू धर्म के लोकप्रिय पर्वों में से एक है। ग्राम आमदी में भव्य झांकी आयोजन में समिल्लित हो कर विघ्नहर्ता का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।  भगवान श्री गणेश जी से सभी के दुःखों को हर कर खुशियों से सबकी झोली भरने की कामना की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिपेंद्र साहू ने बताया कि झांकी के माध्यम से पौराणिक कथाओं की महिमा सभी तक पहुँची। पौराणिक कथाएं हमें जीवन का सार और वास्तविक शिक्षा प्रदान करती है। इस भव्य और सफल गणेश झांकी के लिए सभी नगरवासियों और आयोजक समिति को हार्दिक बधाई देता हूं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने