चोरी का माल बरामद, घटना में संलिप्त सभी नकबजन गिरफ्तार
धमतरी।8 सितंबर को प्रार्थी कामता राम साहू प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कन्हारपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 2-3 सितंबर की दरमियानी रात कोई अज्ञात चोर स्कूल के छत के ऊपर से अंदर प्रवेश कर स्कूल कार्यालय के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर रखे कंप्यूटर सेट, स्पीकर एवं वाई-फाई को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने थाना प्रभारी कुरुद को अज्ञात चोर एवं चुराई गई संपत्ति का हरसंभव पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ने टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू की।
मुखबिर सूचना पर संदेही आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ओमकेश्वर ध्रुव पिता राधेश्याम ध्रुव उम्र 19 वर्ष, पीताम्बर दास मानिकपुरी पिता अमोल दास मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष ,चंदन दिवान पिता लालजी दिवान उम्र 18वर्ष 06 माह सभी ग्राम कन्हारपुरी थाना कुरूद ने अपने नाबालिक साथी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया, जिनके कब्जे से 2 सेट कंप्यूटर सीपीयू , मॉनिटर, की-बोर्ड, माउस, वाई-फाई बॉक्स, 4 स्पीकर बरामद किया गया। साथ ही चोरी संबंधी अन्य सुराग एवं जानकारियां मिली है जिनकी तस्दीक की जारी है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय में पेश किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी आरएन सेंगर, उप निरीक्षक नरसिंह ध्रुव, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद नेताम, प्रधान आरक्षक लोकेश नेताम,अश्वनी बंजारे, आरक्षक राजेश चंद्राकर, गोपी चंद्राकर, संदीप पाण्डेय, गोपाल शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें