धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी गुरुवार को धमतरी जिले के दौरे पर रहे ।उन्होंने जिले के कुछ थानों का निरीक्षण किया।इसके बाद सपत्निक गंगरेल स्थित अंगारमोती धाम पहुंचे।यहां उन्होंने अंगारमोती माता का दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि धमतरी जिले में पिछले कुछ सालों में नक्सली गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है।जल्द ही धमतरी जिला और गरियाबंद जिला समेत आसपास के जिले के सभी एसपी की संयुक्त बैठक लेकर नक्सल मूवमेंट पर अंकुश लगाने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी। यही नहीं पुलिस महानिदेशक ने जल्द ही नगरी- सिहावा समेत नक्सल बेल्ट का दौरा कर वहां की वस्तु स्थिति का जायजा लेकर पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाने की भी बात कही है। इस दौरान एसपी प्रफुल्ल ठाकुर भी मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें