भूपेंद्र साहू
धमतरी। जिले में सियासी हलचल तेज होने लगी है। कुरूद के भाजपा कार्यालय में जो राजनीतिक घटनाक्रम हुई थी उसमें दोनों पार्टी अपना दम लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को भाजपा द्वारा कुरूद सिर्री, मेघा और भखारा मंडल क्षेत्र के अंतर्गत बंद का आह्वान किया गया था। इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न जगहों में विधायक अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया गया।
अब सियासी पारा चढ़ने लगा है जब पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के उस दिन के विरोध प्रदर्शन को अलोकतांत्रिक करार देते हुए दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर 16 सितंबर को एसपी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है।
जारी वीडियो में उन्होंने कहा कि उन्होंने कई आंदोलन देखे हैं लेकिन उस दिन भाजपा कार्यालय में घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जो हुड़दंग किया गया और विरोध प्रदर्शन किया गया ऐसा आंदोलन उन्होंने कभी नहीं देखा था। उन्होंने कहा कि उस समय वह बिल्कुल कुछ उत्तेजित नहीं थे यदि उत्तेजित होते तो स्थिति और भी बदतर होती। दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज कराना गलत है। वह 16 को एसपी ऑफिस के सामने धरना पर बैठेंगे जिसमें सभी कार्यकर्ता और हरवर्ग के लोग शामिल होंगे।
एक टिप्पणी भेजें