Video:लगी ऐसी भादो की झड़ी कि शहर और अंचल हुआ लबालब



सावन माह के कसर को इन्द्र देव ने भादो माह में पूरा कर दिया


भूपेंद्र साहू

धमतरी।लंबे समय तक बारिश का इंतजार खत्म हुआ। गणेश चतुर्थी पक्ष के इस शुभ अवसर पर इंद्र देव ऐसे मेहरबान हुए कि धमतरी अंचल लबालब हो गया।चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा  शहर का हाल तो बहुत ही बुरा रहा। लोग घर के सामने ही नहीं निकल पा रहे।  सोमवार  शाम 7 बजे से धमतरी अंचल में जो बारिश शुरू हुई तो समाचार लिखे जाने तक जारी रहा। न सिर्फ धमतरी जिला बल्कि आसपास के जिलों में भी भारी बारिश हो रही है। 


शहर में ऐसी बारिश हुई कि गली मोहल्ले सड़कें सब लबालब हो गए।नेशनल हाईवे में पुराना बस स्टैंड और बॉम्बे गैरेज के पास लगभग 2 फीट से ज्यादा पानी भरा रहा । जिससे दो पहिया वाहन के अलावा चार पहिया वाहन भी नहीं निकल पाए। लोगों को समुद्र सी हिलोरें देखने को मिला। इसके अलावा रुद्री रोड,बनियापारा रिसाईपारा, नवागांव,रामसागर पारा बठेना,स्टेशन पारा, रामपुर वार्ड, बालक चौक सहित अर्जुनी थाना, पुलिस कॉलोनी, कई कार्यालयों, घरों में पानी घुस गया जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया ।


महापौर निकले निरीक्षण में

 भारी बारिश को देखते हुए महापौर विभिन्न इलाकों में निकल पड़े। उन्होंने बताया कि निगम की टीम हर संभव प्रयास कर रही है। पानी की निकासी जहां-जहां जितनी जल्दी हो सके किया जा रहा है।


बारिश की स्थिति

जिले में 14 सितंबर की सुबह तक 87.8 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई। इसमें जहां सबसे ज्यादा मगरलोड तहसील में 141.6 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई, वहीं सबसे कम धमतरी तहसील में 31.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इसी तरह आज कुरूद तहसील में 126.5 मिलीमीटर, भखारा में 103.3 मिलीमीटर, कुकरेल में 73.2 मिलीमीटर और नगरी तहसील में 50.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।


एनएच बॉम्बे गैरेज के पास


बालक चौक से आमापारा


अर्जुनी थाना



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने