दुर्ग | अग्रणी जिला बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, दुर्ग द्वारा विभिन्न योजनाओं हेतु व्यापक ऋण मेला का उद्घाटन जिलाधीश डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे किया आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधीश डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने किया। उन्होंने जिले के हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान कर लाभान्वित किया गया।
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (Rseti) चिखली रोड, जुनवानी, भिलाई, जिला- दुर्ग में विभिन्न योजनाओं हेतु व्यापक ऋण मेले का जिलाधीश द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित शुभारंभ किया गया जिलाधीश महोदय द्वारा मेले में बैंक द्वारा लगाये गए काउंटर पर जाकर बैंक के प्रतिनिधियों से जिलाधीश डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने सौजन्य मुलाकात की गई उन्होंने जिले के हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान कर लाभान्वित किया ।
इस आयोजन पर बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद काटकर, उपक्षेत्रीय प्रबंधक अमित बैनर्जी एवं विभिन्न राष्ट्रीयकृत, क्षेत्रीय एवं निजी बैंको के अधिकारी कर्मचारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे | जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक दीलिप कुमार नायक ने बताया कि वृहद ऋण मेला में बैंको द्वारा 43.26 करोड़ रुपए के कुल 1058 ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए |
एक टिप्पणी भेजें