आंगन के गढ्ढे में रखे 105 पौव्वा अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

 


अर्जुनी पुलिस की कार्यवाही


भूपेंद्र साहू

धमतरी। अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देमार में एक व्यक्ति को 150 पौव्वा अवैध शराब के साथ पुलिस ने धर दबोचा है।

बुधवार की  रात अर्जुनी पेट्रोलिंग ड्युटी पर देहात रवाना हुआ था रात्रि गस्त पेट्रोलिंय ड्युटी बाद  लौटते समय मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम देमार परेवाडीह मार्ग पर एक व्यक्ति अपने घर आंगन मे अवैधरूप से देशी प्लेन एवं मसाला मदिरा बेचने के लिये भण्डारन कर  रखा है। 

 सूचना पर ग्राम देमार पहुंचकर आरोपी के घर आंगन में आरोपी रामप्रसाद ढीमर पिता चंदु ढीमर उम्र 55वर्ष साकिन देमार को तलब किया। जो मौके पर उपस्थित मिला। घर आंगन का तलाशी लेने पर आंगन मे पानी का ड्रम के नीचे गढ्ढा खोदकर  80 नग देशी प्लेन मंदिरा पौवा तथा 15 नग देशी मसाला पौवा किमती 7050 रूपये को जब्त किया गया।

थाना प्रभारी गगन बाजपेयी ने बताया कि आरोपी को धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने