करीब 1.5 लाख की महंगी बाईक चुराने वाले 2 आरोपी 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार

 

 थाना रूद्री पुलिस की त्वरित कार्यवाही


 धमतरी।21 अक्टूबर को थाना रूद्री क्षेत्रांतर्गत रूद्री मेन रोड में स्थित हरिओम हार्डवेयर वैभव नगर के सामने प्रार्थी भटगांव निवासी मेहुल कुमार साहू ने अपनी यामाहा कंपनी की R15 मोटर सायकल क० CG 04 NB 5483 को खड़ा किया गया था, जिसे किसी अज्ञात चोर ने दोपहर करीबन 11 से 02 बजे के मध्य चोरी कर ले जाया गया था। प्रार्थी की सूचना पर थाना रूद्री में  धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर अज्ञात चोर एवं मोटरसाइकिल की पतासाजी की जा रही थी।


  पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर  द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पाल के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरूण कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी रूद्री निरीक्षक विनय कुमार पम्मार ने तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात चोर व चुराई गई संपत्ति का हरसंभव पतासाजी करने जुट गए।

2 दिनों तक लगातार मेहनत कर अंततः 23 अक्टूबर को घटना के 48 घण्टे के भीतर ही महंगे बाईक चोरी का गुत्थी सुलझा लिया गया। ग्राम अछोटा व भोयना निवासी संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी भीम राव रामटेके पिता स्व० चन्द्रहास रामटेके उम्र 20 वर्ष अछोटा थाना अर्जुनी  ने अपने साथी के साथ मिलकर यामाहा कंपनी की R15 मोटरसायकिल चोरी कर बनरौद चौक में छिपाकर रखना स्वीकार किया। जिनकी निशानदेही पर चोरी गये मोटरसायकिल जिसकी कीमत करीब 1.5 से 2 लाख रूपये की बरामदगी की गई। साथ ही आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त एक अन्य मोटर सायकिल की भी जप्ती की गई है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिक है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रूद्री विनय कुमार पम्मार, सउनि० सूरजपाल साहू, आरक्षक पंकज प्रधान, अंशुल राव शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने