धमतरी।रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा ने प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नति की सूची जारी कर दी है। जिसमें 190 लोगों का प्रमोशन हुआ है।
धमतरी जिले की बात करें तो 24 प्रधान आरक्षकों के लिए दिवाली का तोहफा मिल गया है। वे सभी अब एएसआई बनेंगे। धमतरी से प्रमुख रूप से शिव कुमार मिश्रा, उमेश कुमार शुक्ला, दिल हरण सिंह ठाकुर, रिखी राम साहू,सुरेश नंद, प्रदीप कुमार ,प्रेमलाल सिन्हा, दिनेश सोनकर, जगदीश सोनवानी,दिनेश चंदेल, अनिल कुमार यदु, लता राजपूत,तान सिंह,राम अवतार सिंह, राकेश मिश्रा, द्विज राम सोनवानी, धनेश साहू, नरेंद्र कुमार साहू, अरुणा देवी, राजश्री तुर्रे, टीका राम साहू, अमित सिंह, सुखचैन साहू और तेजू राम शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें