भूपेंद्र साहू
धमतरी।पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के बड़े भाई राकेश कुमार ठाकुर की सुपुत्री प्राची ठाकुर कल निकले पीएससी के परीक्षा परिणाम में डिप्टी कलेक्टर में चयन हुई है।प्राची पढाई मे शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है ।
वर्ष 2019 के पीएससी परीक्षा में भी एकांउट आफिसर के पद पर चयनित हुई थी लेकिन उस पद पर ज्वाईन ना करते हुए अपने डिप्टी कलेक्टर के लक्ष्य को पाने के उद्देश्य से वर्ष 2020 के परीक्षा में अपने लक्ष्य को हासिल की। उनकी लगन एवं मेहनत का ही परिणाम रहा है जो आज ये मुकाम हासिल की है।
कोरर (कांकेर)के ठाकुर परिवार से बड़े भाई बी.बी.एस. ठाकुर (भा.पु.से.)पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं बहन डॉ रश्मि सिंह प्राचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानूप्रतापपुर एवं भाई बिरेश ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस बस्तर विकास प्राधिकरण एवं भाई प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक धमतरी एवं भाई विजय ठाकुर नगर निरीक्षक यातायात जिला दुर्ग की भतीजी है प्राची ठाकुर ।पुलिस विभाग धमतरी के तरफ से प्राची ठाकुर एवं पूरे परिवार को बधाइयाँ व शुभकामनाएँ दी गई।
एक टिप्पणी भेजें