चुराए गए जेवरों में से करीबन 1.30 लाख रुपए के गहने बरामद
मगरलोड।थाना मगरलोड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलोरा में हुए चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए, एक फरार है।आरोपियों के कब्जे से लगभग 1लाख 30000 रु के गहने बरामद किए गए।
बेलोरा निवासी अशोक कुमार साहू ने 15 अक्टूबर की देर रात्रि थाना मगरलोड उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 की रात्रि करीबन 9:40 बजे कोई अज्ञात चोर उसके घर अंदर घुसकर कमरे में रखी पेटी जिसमें सोने चांदी के गहने-रानी हार, गुलबंद, झुमका, खिनवा, अंगूठी, लॉकेट, फुल्ली, नथनी, बाला, पायल, सांटी, माला, बिछिया आदि कीमती करीबन 2.70 लाख रुपए को पेटी सहित चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने अज्ञात चोर एवं चोरी गया मशरूका की त्वरित पतासाजी करने आवश्यक निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं एसडीओपी कुरूद अभिषेक केसरी के पर्यवेक्षण में अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए माल मशरुका की पतासाजी की जा रही थी। इसी दरम्यान मुखबिर सूचना पर संदेही बुद्धदेव उर्फ देव साहू 21 वर्ष पिता खेमलाल ग्राम बेलोरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। बुद्धदेव उर्फ देव साहू द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना तथा चोरी के जेवरों को आपस में बंटवारा करना बताया। साथ ही चुराई गई पेटी एवं सोने का रानी का हार अपने घर में छुपाकर रखना स्वीकार किया जिसे अपने घर से जप्त किया गया।
आरोपी बुद्धदेव उर्फ देव साहू के आधार पर नकुल साहू पिता चंद्रिका साहू उम्र 28 वर्ष निवासी जुलुम टेकारी थाना मुजगहन जिला रायपुर एवं विनोद ठाकुर पिता लक्ष्मण ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी विध्वासनी वार्ड धमतरी को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से चोरी के सोने चांदी के गहनों को पृथक पृथक बरामद करते हुए प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है।इस मामले में धारा 382, 34 भादवि जोड़ी जाकर विधि अनुरूप वैधानिक कार्यवाही की गई । तीनों आरोपियों को ज्युडिशिल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। घटना में संलिप्त एक आरोपी फरार है जिसकी हर संभावित स्थानों में पतासाजी की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें