25 अक्टूबर आंदोलन की तैयारी में जुटे खूबलाल ध्रुव

भूपेंद्र साहू

धमतरी। तहसील कार्यालय के पास स्थित सहकारी केंद्रीय बैंक को कंपोजिट बिल्डिंग में शिफ्ट करने की मांग को लेकर 25 अक्टूबर को वृहद आंदोलन की तैयारी जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने शुरू कर दी है। वे विभिन्न गांव में पहुंच कर बैठ कर ले रहे हैं। इसी सिलसिले में ग्राम पंचायत भोयना में सुबह 7 बजे पहुंचे। युवाओं, किसानों, मातृशक्ति  स्वागत में चौक पर खड़ा था।

  खुबलाल ध्रुव जिला पंचायत सदस्य,प्रदेश मंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने कहा कि जिला सहकारी बैंक में 18536 किसानों का लेन देन है लेकिन अट्ठारह लोग की न बैठने की सुविधा है ना साइकिल स्टैंड की सुविधा है ना पानी की सुविधा। ना आराम की सुविधा इतनी दयनीय स्थिति है। जब छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के लिए बात करते लेकिन उनके लिए व्यवस्था कौन देगा यह  मुख्यमंत्री  सुनिश्चित करें।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने