2 ज्वेलरी शॉप में हुए चोरी मामले में फरार आरोपी रवि को उसकी मां के साथ किया गिरफ्तार



 आरोपियों ने घटना के एक सप्ताह पूर्व व एक दिन पहले की थी रेकी


 आरोपी के कब्जे से 1,27,300/ रूपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद,


धमतरी। सदर बाजार स्थित दो ज्वेलरी दुकान में हुए चोरी के मामले में फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। इसके साथ एक अन्य सहयोगी महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों के कब्जे से 1,27000रु के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।

1-2 अक्टूबर की दरम्यानि रात्रि सदर बाजार धमतरी स्थित संकलेचा ज्वेलर्स एवं प्रवीण ज्वेलर्स शॉप से दराज व आलमारी तोडकर छोटे-बड़े प्लास्टिक डिब्बों व पर्स में रखे करीबन 77.33,000/-रूपये के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम की चोरी हुई थी।इस मामले में 5 दिन में 4 आरोपियों देवराज वर्मा, अशोक नायक, कैलाश बैरागी एवं रोशनी वाघाडे को गिरफ्तार कर करीबन  55,18,860/ रू के सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम 3,10,000/ रु. 2 मोबाईल, 3 दो पहिया वाहन बरामद कर कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

      मामले में मुख्य आरोपी रवि वाघाडे अपने हिस्से का बंटवारा लेकर फरार हो गया था, जिसकी हर संभावित स्थानों में पतासाजी की जा रही थी। 

 सूत्रों से प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने फरार आरोपी रवि वाघाड़े की पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया। उक्त टीम  द्वारा फरार आरोपी की हर संभावित स्थानों में सतत पता तलाश करते हुए  रायपुर पहुंचने की सूचना मिलने पर घेराबंदी करते हुए धर दबोचा। आरोपी रवि वाघाड़े आपराधिक प्रवृत्ति का है, जो सुनियोजित ढंग से अपने जीजा अशोक नायक, मामा देवराज वर्मा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया तथा उसकी पत्नि रोशनी वाघाडे व मां मालती यादव (वाघाडे) चोरी के सामान को छिपाकर रखने में सहयोग किये है। फरार आरोपी रवि वाघाड़े एवं उसकी मां मालती वाघाडे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात गवाहों के समक्ष बरामद कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया ।आरोपियों के कब्जे से करीब 1,27,300 रु के सोने चांदी के जेवरात बरामद किया गया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने