चाय-काफी की खेती करने वाले किसानों को होगा लाभ
रायपुर। किसानों के हित में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक और सराहनीय निर्णय लिया है। चाय-काफी की खेती करने वाले किसानों के लाभ के लिए प्रदेश में 'टी-काफी' बोर्ड का गठन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि इस कृषि मंत्री इस बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। उद्योग मंत्री छत्तीसगढ़ टी काफी बोर्ड के उपाध्यक्ष होंगे। बोर्ड में अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय, कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रबंध संचालक सीएसआईडीसी , कृषि / उद्यानिकी एवं वन विभाग के एक -एक अधिकारी सहित दो विशेष सदस्य भी शामिल किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा स्थानीय कृषकों, प्रसंस्करणकर्ताओं को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के लिये और राज्य में चाय - कॉफी की खेती को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ टी काफी बोर्ड का गठन किया जा रहा है। आने वाले 3 वर्षों में कम से कम दस -दस हजार एकड़ में चाय एवं काफी की खेती करने का लक्ष्य अर्जित किया जाएगा। चाय एवं काफी की खेती करने वाले किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं कृषि विभाग की अन्य सुविधाएं दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें