वतन जायसवाल
रायपुर। समुंदर के बीच क्रूज में ड्रग्स का नशा करने के आरोप में गिरफ़्तार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान, उसके मित्र अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को अदालत ने सोमवार तक के लिए एनसीबी को सौंप दिया गया है।
बता दे की गांधी जयंती के दिन 'कार्डेलिया द इम्प्रेस' शिप जो मुंबई से गोवा के लिए निकली थी, इसमें रेव पार्टी चल रही थी। जिसमें एनसीबी ने 8 लोगो को देर रात हिरासत में लिया था जिसमे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, नूपुर सारिका, इसमित सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत चोकर और गोमित चोपड़ा शामिल है। बताया जा रहा है कि इन लोगों के खिलाफ सेक्शन 8C, 20B, 27, 35 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और एमडीएमए की 22 गोलियां के अलावा 1.33 लाख रुपये नकद मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है
एनसीबी ने इसमें से आर्यन, अरबाज और मुनमुन को मुंबई की हॉलिडे कोर्ट के सामने पेश किया जहां एनसीबी ने 5 अक्टूबर तक इनकी हिरासत मांगी थी, लेकिंन अदालत ने सोमवार तक के लिए इन तीनो को एनसीबी को सौंपा है।
एक टिप्पणी भेजें