भूपेंद्र साहू
धमतरी।कोतवाली पुलिस ने शहर के अलग-अलग तीन जगहो में दबिश देकर लाखो के सट्टा पट्टी के साथ तीन सटोरिया को गिरफ्तार किया है।इस कार्रवाई से अवैध सट्टा का कारोबार करने वालो में हडकंप मच गया है। हालांकि इससे बड़े-बड़े खाईवाल अभी भी शहर में बेफिक्र घूम रहे हैं। इस व्यापार से कई घर तबाह भी होने लगे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर एफसीआई गोदाम अधारी नवांगाव वार्ड के सामने बैठकर सट्टा पट्टी लिख रहे सटोरिया नीरज नाग को पकड़ा।जिसके पास से सटटा पटटी और नगदी रकम 1000 रूपये बरामद हुआ है। इसी तरह लक्ष्मी निवास चौक गोकुलपुर के पास अंको पर सट्टा पट्टी लिख रहे सटोरिया लोकेश साहू पिता रेख राम को पकड़ा है।जिसके पास से पुलिस ने सट्टा पट्टी,एक मोबाईल और नगदी रकम 10090 रूपये जब्त किया।
लाल बगीचा वार्ड आरती मेडीकल गली में सट्टा पट्टी खिलते सटोरिया तलविन्दर सिंह उर्फ लक्की सरदार को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने इस सटोरिया के पास से सट्टा पट्टी एक मोबाईल और नगदी रकम 36020 रूपये बमराद किया। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए तीनो सटोरिया के खिलाफ 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।कार्यवाही में उप निरीक्षक रमेश साहू, एएसआई तोलाराम साहू, दिनेश तुरकाने, डूगेश्वर साहू, रंजीत कुर्रे, माधवी सोनवानी शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें