थाना मगरलोड पुलिस की कार्यवाही
मगरलोड।थाना प्रभारी मगरलोड को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोरसी शराब भट्टटी से चंद्रहास बघेल अपने घर के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। थाना प्रभारी मगरलोड प्रणाली वैद्य ने तत्काल उक्त सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना किए।मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम बोरसी एवं पहंदा रोड के बीच घेराबंदी कर संदेही व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछते हुए विधिवत तलाशी ली गई। उसने अपना नाम चंद्रहास बघेल पिता माखनलाल बघेल उम्र 35 वर्ष ग्राम राकाडीह बताया। जिसकी गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर कुल 40 पौव्वा देसी मदिरा 20 प्लेन एवं20 मसाला कीमती 4000 रुपए जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
एक टिप्पणी भेजें