धमतरी। कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग जगहों से अपहृत नाबालिग लड़कियों के बारे में सूचना देने या अपहरण करने वाले आरोपी के बारे में जानकारी देने पर पुलिस अधीक्षक ने 5- 5 हजार का इनाम रखा है।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा जारी घोषणा के अनुसार अपहृत नाबालिग चेतना विश्वकर्मा उम्र 17 वर्ष ग्राम डाही थाना कुरूद निवासी 5 फीट रंग गोरा नीला रंग की सलवार सूट पहनकर पहनी हुई है। 15 जुलाई को किसी अज्ञात आरोपी ने अपहरण कर लिया है। इसी तरह संजय नगर कुरूद निवासी संध्या साहू 14 वर्ष 5 फीट रंग गोरा बैगनी रंग की कुर्ती पहनी हुई है। 8 जुलाई को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण कर लिया गया है।
दोनो मामले में थाना कुरूद में धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।दोनो का हर संभव पड़ता तलाश करने पर जानकारी नहीं मिलने पर अज्ञात आरोपी एवं अपहृत नाबालिग बालिका के बारे में सूचना देने वाले को 5-5 हजार रु इनाम दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें