संवैधानिक अधिकारों की रक्षा पर सर्व समाज का हुआ चेतना शिविर

 


कुरुद।आदिवासी समाज भवन कुरुद में रविवार को भारतीय मूल निवासी समाज के तत्वावधान में नगर व क्षेत्र के विभिन्न समाज के लोगो को एक मंच प्रदान करते हुए संविधान निर्माण के मूल उद्देश्यों व संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के प्रति सजगता के लिए चेतना शिविर का आयोजन किया गया।

             इस अवसर पर आयोजक मंडल द्वारा उपस्थित सभी समाज के लोगो को कलम भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।तदुपरांत सभी को संवैधानिक अधिकारों की रक्षा व सजगता की शपथ दिलाई गई।

          मंच को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम संचालक शंकर रात्रे, भावसिंग डाहरे, दिनेश्वर बंजारे , मुकेश कश्यप सहित सभी वक्ताओं ने संविधान के निर्माण ,उद्देश्य व उसकी मूल नियमावली से जुड़ी धारणाओं का वर्णन कर सभी को अपने अधिकारों के लिए आगे आने की बात कही,साथ ही अपने नैतिक दायित्वों का पालन करने पर बल दिया गया।इस दौरान सभी समाज के लोगो को अपना परिचय व कार्यक्रम के मूल विषय से जुड़ी बात पर विचार प्रकट करने आमंत्रित किया गया।आभार प्रदर्शन सतनामी समाज जिलाध्यक्ष आरपी सम्भाकर ने किया।

            इस अवसर पर भगवानी राम शांडिल्य , एचएन टण्डन , चैनसिंह ध्रुव,रोहित नेताम, ठाकुर राम नेताम,नारायण दास मानिकपुरी,मोहन लाल साहू , रुपेंद्र बघेल , शंकरलाल कुर्रे,अशोक मेश्राम,संजय टण्डन,नेमदास मानिकपुरी,प्रेमलाल शंकर,भूपेंद्र ध्रुव, कुलेश्वर ध्रुव,आकाश तारक, खिलावन बारले,किशन लाल पटेल,महेंद्र मानिकपुरी,सोहन कश्यप, रुपाली टण्डन,सृष्टि टण्डन,चन्द्रकुमार बंजारे,दुलारसिंह सिन्हा, खेदनलाल निषाद, चिंतामणि चन्द्राकर,सुखराम सोनकर, प्यारेलाल सोनवानी, अखिलेश सहारे, बरसन पवार सहित सभी समाज से जुड़े पदाधिकारी व सामाजिक जन उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने