धमतरी। जिला चिकित्सालय धमतरी में बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) के खुलने समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसएमएम मूर्ति ने बताया कि शीत ऋतु के आगमन को दृष्टिगत करते हुए एक नवम्बर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक ओपीडी यानी बाह्य रोगी विभाग सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेगा।
इसी तरह से दूसरी पाली में शाम चार बजे से छह बजे के बीच खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि दवा वितरण, पैथोलॉजी एवं एक्स-रे विभाग भी क्रमशः सुबह नौ से दोपहर एक बजे और शाम चार से छह बजे तक संचालित होंगे। साथ ही यह भी बताया गया कि सुबह के सत्र में 12.30 एवं शाम के सत्र में 5.30 बजे के पूर्व किसी भी परिस्थिति में पंजीयन (मरीजों की पर्ची बनाना) बंद नहीं रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें