मुकेश कश्यप
कुरुद।शुक्रवार रात्रि नगर के खेल मेला मैदान में दशहरा उत्सव समिति द्वारा हर्षोल्लास के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व विजयादशमी पर्व पूरी भव्यता के साथ मनाया गया।इस अवसर पर अभिव्यक्ति कला मंच कुरूद द्वारा मंच पर रामलीला मंचन का किया गया जिसमें राम व रावण सेना के बीच हुए युद्ध में रावण की हार व मैदान में दशानन के पुतले के दहन के साथ यह त्यौहार सादगी के साथ सम्पन्न हुआ।लोक सांस्कृतिक आयोजन कुलभुषण चन्द्राकर कलाकृत मोर संगवारी की मनमोहक प्रस्तुति के साथ इस महोत्सव का समापन हुआ।
विजयादशमी पर्व पर इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था के मुख्य संरक्षक एवं क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर थे।अध्यक्षता संस्था के संरक्षक एवं अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद तपन चन्द्राकर ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत कुरूद के पूर्व अध्यक्ष-संरक्षक राजकुमारी दीवान , पूर्व अध्यक्ष-संरक्षक निरंजन सिन्हा , पूर्व अध्यक्ष-संरक्षक ज्योति चन्द्राकर , पूर्व अध्यक्ष-संरक्षक रविकांत चन्द्राकर, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में कुरूद अनुविभाग के मुखिया एसडीएम डीसी बंजारे,एसडीओपी अभिषेक केशरी, आयोजक पदाधिकारी संरक्षक अनिल चन्द्राकर, अध्यक्ष कुशल सुखरामणी, महासचिव भानु चन्द्राकर , कोषाध्यक्ष बसंत सिन्हा, सदस्यगण एवी मारूती , मोहन अग्रवाल, हरीश देवांगन व प्रभात बैस के संचालन एवं आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर समस्त अतिथियों का महोत्सव समिति की ओर से स्वागत-अभिनंदन किया गया।महोत्सव से जुड़े महोत्सव संचालन समिति के मुख्य संरक्षक अजय चन्द्राकर , संरक्षक तपन चन्द्राकर, राजकुमारी दीवान, निरंजन सिन्हा , ज्योति चन्द्राकर ने मंचीय आर्शीवचन देकर नगर एवं क्षेत्रवासियों को खेल मैदान मे उपस्थित हजारों श्रद्धालुजनों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कुरूद की पावन भूमि में धर्म और संस्कृति के पारंपरिक भाईचारे को मज़बूत करने के लिए महोत्सव समिति को अथक परिश्रम कर एकीकृत नगर दशहरा उत्सव को आज महोत्सव के रूप में खेल मैदान कुरूद मे लगातार 22 वर्ष पुरा करने के लिए अतिथियों द्वारा बधाई भी दी गयी। बहुत जल्द रजत जयंती वर्ष में इसकी भव्यता और दिव्यता पुरे प्रदेश में आकर्षण का केन्द्र बनाने कार्य करने की बात कही । अतिथियों ने हर प्रकार के सहयोग के लिए महोत्सव समिति को आश्वस्त किया।
इस अवसर पर नगर दशहरा उत्सव समिति के समस्त सदस्यों सहित नगर एवं क्षेत्र के हज़ारों श्रद्धालुओं ने रामलीला मंचन, रावण दहन कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक आयोजन का देर रात तक भरपूर आनंद लिया।
एक टिप्पणी भेजें