महापौर विजय देवांगन ने प्लास्टिक, कचरा मुक्त और स्वच्छ धमतरी रखने की शपथ दिलाई
धमतरी।निगम प्रशासन द्वारा रमसगरी गार्डन तालाब में सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही स्वच्छता मित्रो का सम्मान किया । इस मौके पर महापौर विजय देवांगन,जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शरद लोहना,पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी, वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन खंडेलवाल,युवा नेता आनंद पवार,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, केंद्र कुमार पेंदरिया,चोवाराम वर्मा,कमलेश सोनकर,पार्षद दीपक सोनकर,नीलू पवार,ममता शर्मा,लुकेश्वरी साहू, तोमन कंवर,यूथ हॉस्टल,कोशिश फाउंडेशन,हमदर्द रक्तदान के सदस्य, निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
महापौर विजय देवांगन ने स्वच्छता अभियान को दुनिया का सबसे बड़ा अभियान बताते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वच्छता के प्रति आग्रह के पीछे के कारणों को गिनाया। उन्होंने कहा कि बापू के स्वच्छता मिशन के पीछे उनकी व्यापक सोच थी। उनकी स्वच्छता का मकसद केवल गंदगी नहीं बल्कि मानसिक गंदगी को भी साफ करना था, उन्होंने इसे एक जन आंदोलन में बदल दिया था। महात्मा के स्वच्छता मंत्र ने देश को एक नई दिशा दी।
अपशिष्ठ से कला प्रदर्शनी एवं सफाई मित्रो का किया गया सम्मान
अपशिष्ठ से कला प्रदर्शनी करने वाली निलेश्वरी कुर्रे,मधु देवांगन, मेनका करायत,रेखा साहू,दुर्पति जांगड़े,नर्मदा साहू को सम्मानित किया गया। सफाई कर्मचारी में राजेंद्र नाग,रितेश टंडन,हेमंत महार,नीलकंठ वाल्मीकि,मोगरा बंजारे,रंजीता पटवा,सविता गायकवाड लता नायक को भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता एस आर सिन्हा,विजय मेहरा, स्वच्छता निरीक्षक योगेश निषाद,राजस्व निरीक्षक निखिल चंद्राकर, स्वच्छता समन्वय शशांक मिश्रा, देवेश चंदेल,ओम प्रकाश शर्मा, उप अभियंता कमलेश ठाकुर, कामता नागेंद्र, लोमश देवांगन, नमिता नागवंशी,निगम के अधिकारी कर्मचारी गण एवं नगरवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें