दिनदहाड़े मकान से साढ़े आठ लाख के सोने चांदी के जेवरात की चोरी

 


धमतरी।आमा तलाब रोड स्थित वन विभाग में पदस्थ कर्मचारी के घर से दिनदहाड़े साढ़े 8 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी का मामला सामने आया है। हालांकि यह चोरी सदर बाजार मे हुए चोरी से पहले बताया जा रहा है। कुछ ही घंटों के अंतराल में तीन जगह सोने चांदी के जेवरात की चोरी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।

तानाजी राव करहाडे ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह वन विभाग धमतरी में दैनिक वेतन भोगी के पद पर कार्यरत है।दो भाई है दोनों भाई एक ही मकान में अपने - अपने परिवार के साथ रहते है। पत्नी व भाभी ने सोना व चांदी के जेवरात को अपने अपने लोहे के आलमारी में रखे थे।1 अक्टूबर की शाम लगभग 5 बजे के पत्नी निधी करहाडे ने अपनी सोने चांदी के जेवरात को आलमारी में देखी तो 2 सोने का हार,1 जोडी सोने का कंगन,1 नग सोने का रानी हार, 3 नग सोने की अंगुठी,1 जोडी सोने का कान का रिंग,1 जोडी चांदी का पायजेब, जुमला कीमती  5,09,940/- रूपये तथा भाभी ऋचा करहाडे भी अपनी लोहे के आलमारी को देखी तो उसमें रखे 2 नग सोने का हार,1 जोडी सोने का कंगन,1 जोडी सोने का झुमका,1 जोडी सोने का आयरिंग,जुमला कीमती 3,38,360/- रूपये कुल जुमला कीमती 8,48,300/- रूपये को कोई अज्ञात चोरी कर ले गया है। 

रिपोर्ट पर कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 454 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने