धमतरी। जिला स्तरीय एक दिवसीय राज्योत्सव समारोह एक नवम्बर को स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर पीएस एल्मा ने कार्यक्रम के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपा है। पूरे आयोजन का नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया को बनाया गया है। अलग-अलग विभागीय अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
विभागों द्वारा लगाई जाएगी योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनीः- कलेक्टर पी.एस. एल्मा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें सिंचाई विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, लीड बैंक, उद्योग व्यापार एवं रोजगार विभाग, कौशल विकास, खाद्य एवं सहकारिता, खादी ग्रामोद्योग एवं हस्तशिल्प, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद, स्वास्थ्य, पुलिस, विधिक सेवा प्राधिकरण, नगर निगम, एनआरएलएम एवं एनयूएलएम, जिला पंचायत/प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राजीव गांधी शिक्षा मिशन एवं स्कूल शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, जनसम्पर्क विभाग, परिवहन, विद्युत विभाग, क्रेडा, समाज कल्याण, रेशम, मत्स्यपालन, उद्यान, पशुधन विकास और कृषि विभाग द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें