शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

  


थाना कोतवाली पुलिस की  कार्यवाही

   धमतरी। 17 अक्टूबर की रात्रि 11.55 बजे प्रार्थिया थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि  17 की सुबह 11 बजे उसकी नाबालिग पुत्री काम पर जा रही हूं कहकर निकली थी, जो देर रात तक घर वापस नहीं आई। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

  उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भुवनेश्वर नाग ने सहायक उपनिरीक्षक संतोषी नेताम के हमराह पेट्रोलिंग स्टॉफ को अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इसी दौरान मुखबिर सूचना पर अपहृत नाबालिग बालिका को बरामद कर पूछताछ किया गया। अपहृता ने बताया कि ग्राम अछोटा निवासी सूरज राव ने उसे बहला-फुसलाकर, शादी करने का प्रलोभन देकर अपने साथ ले गया और उसके मना करने के बावजूद जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया। उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 366, 376 भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6 जोड़ते हुए आरोपी सूरज राव उर्फ बिट्टू पिता मुकेश राव उम्र 26 वर्ष ग्राम अछोटा थाना अर्जुनी को  गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।




         

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने