धमतरी।प्रीतेश गांधी प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा छत्तीसगढ़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फ़ॉर लोकल मुहिम को अपना समर्थन देते हुए 31 अक्टूबर रविवार को दीपावली की खरीदारी धमतरी के बाजार के स्थानीय दुकानों से की। प्रीतेश गांधी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा कही गई बात "आप लोकल खरीदेंगे तो आपका त्योहार भी रोशन होगा और किसी गरीब भाई-बहन, किसी कारीगर, किसी बुनकर के घर में भी रोशनी आएगी" को ध्यान में रखते हुए दीपावली में स्थानीय दुकानों से स्थानीय वस्तुओं की ही खरीदी करे ताकि प्रत्येक जरूरतमंद के घर खुशियों का दीपक जले एवं वे भी धूम-धाम और खुशियों के साथ दीपवाली का पर्व मना सके. स्थानीय दुकानों से खरीदी करने से आत्मनिर्भर भारत को मजबूती मिलेगी. स्थानीय कारीगर भाइयों और बहनो की मेहनत बर्बाद न होने दे. वोकल फॉर लोकल का समर्थन कर आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देने में अपनी सहभागिता निभाये।
प्रीतेश गांधी ने कहा कि दीवाली की रौनक में हमें कोरोना महामारी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। भारत ने 100 करोड़ से अधिक टीकाकरण का आंकड़ा पार कर ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया उसके पीछे वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत और सभी देशवासियों का योगदान रहा है. कोरोना से अभी जंग खत्म नहीं हुई है। हमें देश को कोरोना मुक्त भी करना है इसलिए जब भी घर से बाहर निकले मास्क अवश्य पहने एवं कोरोना दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें. अगर आप सभी मास्क अप रखेंगें तो कोरोना जल्द ही भागेगा. मेरी ओर से आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।मां लक्ष्मी सभी को आरोग्य जीवन और सुख-समृद्धि प्रदान करें।
एक टिप्पणी भेजें