वतन जायसवाल
रायपुर। एक बहुत ही सुप्रसिद्ध कहावत है "बिना विचारे जो करे सो पाछे पछताए"। यह कहावत छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के पेज 'गो छत्तीसगढ़' के लिए सही साबित हुई। विभाग की गलती से छत्तीसगढ़िया भावना आहत हुई, जिस वजह से युवाओं के इस पेज की जमकर क्लास लगा दी।
दरअसल पर्यटन विभाग के इंस्टाग्राम पेज 'गो-छत्तीसगढ़ में एक पोस्ट किया और बताया कि यह पारंपरिक पकवान मुठिया है। इस पकवान को बनाने में प्रयुक्त होने वाले दो व्यंजनों के नाम के साथ इससे जुड़ा किस्सा हमें भेजे।
अब आप सोच रहे हैं कि भला इसमें गलत क्या है। तो गलत ये हुआ की पर्यटन मंडल के आधिकारिक पेज में जो पोस्ट हुआ वो मुठिया नही बल्कि गुजराती व्यंजन था। 4 दिन पहले हुए यह पोस्ट आज वायरल हुआ। जिसके बाद प्रदेश के युवाओं ने जमकर कमेंट किया लेकिन विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही दी गई। इस बात से नाराज़ युवाओं ने मिम्स बना कर विभाग के मजे लिए और गलती का अहसास कराया।
आख़िरकार विभाग ने उस पोस्ट को डीलिट करना पड़ा। फिर भी युवाओं की मांग है कि विभाग की ओर से गलत पोस्ट करने माफ़ी मांग ली जाएं।
एक टिप्पणी भेजें