जांच में जुटी गुरूर पुलिस
गुरुर।नेशनल हाईवे 930 में स्थित देरानी जेठानी नाला में 34 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
थाना प्रभारी डी चंद्रवंशी ने बताया कि बालोद धमतरी मुख्य मार्ग में स्थित देवरानी जेठानी नाला में लाश की सूचना पर गुरुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुँची।जहां मृतक की शिनाख्ति नगर पंचायत आमदी जिला धमतरी निवासी गौकरण साहू उम्र 34 वर्ष पिता नीलकंठ साहू के रूप में हुई। जो धमतरी में सेल्समैन का काम करता था।
जानकारी के मुताबिक मृतक अपने मोटरसाइकिल से 21 अक्टूबर को घर से निकला था लेकिन शुक्रवार सुबह उसका शव देवरानी जेठानी नाला के पास मिला। घटनास्थल के पास मोटरसाइकिल भी मिला है।
बता दें कि यह घटना स्थल क्षेत्र का सबसे बड़ा डेंजर जोन बना हुआ है। जहां अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है ऐसे में यहां आवागमन के दौरान इस युवक को अनियंत्रित होकर गिरने की आशंका व्यक्त की जा रही है। युवक के सिर में चोट के भी निशान है ऐसे में मामला दुर्घटना का है या कुछ और इस संबंध में गुरूर पुलिस द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें