लुवी सेंटर के खिलाफ विद्यार्थियों सहित एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन



 धमतरी। लुवी सेंटर के ऊपर कार्यवाही करने हेतु छात्रों के साथ राजा देवांगन एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जहा छात्रों ने कलेक्टर से मांग की है कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के द्वारा संचालित होने पर भी कोर्स फीस अधिक रखा गया है जिसमें छात्रों को अधिक समस्या हो रही है जिसे कम करने की मांग की है, वही लुवी सेंटर के द्वारा कोर्स उपलब्ध नहीं है उसमें भी प्रवेश दिया गया है। छत्तीसगढ़ रजिस्ट्रेशन के नाम पर बोलकर प्रवेश दिया गया है यह कोर्स राष्ट्रीय विकास कौशल निगम द्वारा चलाया जा रहा है जो छत्तीसगढ़ से मान्यता प्राप्त नहीं है। इस संस्था में पढ़ाई करने वाले छात्रों का भविष्य खराब होना बताया गया क्योंकि इस संस्था द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है ! छात्रों ने मांग की है कि  छत्तीसगढ़ रजिस्ट्रेशन मार्कशीट दिया जाए या फिर फीस वापस किया जाए। इन सभी विषयों पर कलेक्टर से जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के साथ  चंद्रिका सिन्हा , वर्षा यादव, देवेंद्र देवांगन, सरिता मंडावी, मेघा साहू मनीषा निर्मलकर, यामिनी  नेताम ,इंदु साहू ,ललित पटेल ,पायल साहू इत्यादि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


इस मामले में लुवी सेंटर की डायरेक्टर डिंपल सोनी ने एमटीआई न्यूज़ को बताया कि छत्तीसगढ़ में इसकी 35 ब्रांच है। यह राष्ट्रीय कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित है जिसकी पूरी जानकारी स्थानीय कौशल विकास विभाग और जिला पंचायत को दी गई है। प्रवेश के समय स्पष्ट बताया जाता है एवं लिखा होता है कि यह सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में ही मान्य है। फीस के संबंध में उन्होंने बताया कि जो साइट में ₹24500 उपलब्ध है वही लिया जाता है जिसमें ₹5800 बुक एप्रॉन और आई कार्ड के लिए होता है। जो कोर्स यहां उपलब्ध है उसमें ही एडमिशन दिया जाता है। मल्टी परपस वर्कर, नरसिंग, वार्ड बॉय सहित विभिन्न प्रकार के कोर्स यहां संचालित हैं।यह संस्था पूरे नियम से संचालित किया जा रहा है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने