धमतरी।तीन दिवसीय भव्य संगीतमय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम देवरी (दोनर) में किया गया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता नीशू चंद्राकार उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी ने की। विशिष्ट अतिथि किविता बाबर सभापति जिला पंचायत,राजेन्द्र देवांगन कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण, दिनेश चंद्राकर संस्थापक सनातन धर्म मंदिर बोदाछापर, माधुरी पटेल जनपद सदस्य, रामनारायण ध्रुव सरपँच, प्रहलाद साहू अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस, रामेश्वर साहू, विक्रम तिवारी, राधेकृष्ण साहू उपस्थित रहे।
यह छत्तीसगढ़ स्तरीय मानस गान का आयोजन 3 दिनों तक चलेगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले मानस मंडली द्वारा रामकथा का वाचन किया जयेगा। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मानस गान का श्रवण करने पहुंचेगे।
शरद लोहाना ने अपने उद्बोधन में कहा रामचरितमानस की बातों को मानव जीवन में उतारने से जीवन में सार होता है। रामायण से ही जीवन जीने की कला मिलती है । परिवार में मां पिता भाई बहन भाई भतीजा रिश्ते को संबंध बताता है। भगवान राम के जीवन चरित्र से रू-ब-रू कराना, साथ ही एक आदर्श नागरिक बनने का अवसर मिलता है। मानस गान से गांव में एकता व शांति की भावना प्रेरित होती है।
अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर ने अपने मुखारविंद से कहा कि छत्तीसगढ़ में पितृपक्ष व धान फसल के बाद किसान उत्सव मनाने और के लिए नवधा का आयोजन गांव-गांव में करते हैं। रामायण पाठ के साथ साथ धार्मिक झांकी का आयोजन किया जाता है। आने वाली पीढ़ी को धर्म शास्त्रों के अध्ययन के लिए प्रेरित करने का काम भी होता हैं। हम सब गांव में एक जगह एकत्र होकर भजन कीर्तन करते हैं, इससे गांव का माहौल धर्म मय हो जाता है। आधुनिकता के जमाने में भी हम अपने धर्मशास्त्रों को नहीं भूले हैं। विशिष्ट अतिथि कविता बाबर ने कहा कि रामचरित मानस ( कथा ) हम इंसान को जीवन जीने की कला और व्यवहार सिखाता है।
इस दौरान परस लाल साहू, गेंदराम साहू, रमेश साहू, आरजी साहू, आशाराम साहू, महेतरु ध्रुव, श्रीराम साहू, उददल साहू, बाबूलाल ओझा, हेमलाल मनोग्रे, अशोक साहू, कृपाराम साहू, रघुनाथ यादव, सोनसाय साहू, तुकाराम साहू, रूपचंद साहू, गजाधर ध्रुव, प्रेम लाल साहू, लीला राम साहू, अर्जुन साहू, राजाराम देवदास, पुरुषोत्तम साहू, सीताराम सेन, जीवन लाल साहू, दिलीप धीवर, बीरेंद्र साहू, छन्नू साहू, गणेश साहू, गोपाल साहू आयोजक समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें