पत्थलगांव घटना पर आक्रोशित भाजयुमो ने सीएम की शवयात्रा निकालकर किया अंन्तिम संस्कार

  


मादक पदार्थों के अवैध करोबार से तबाह हो रहा है छग के युवाओं का सुनहरा भविष्य-विजय मोटवानी


धमतरी।माता दुर्गा के विसर्जन शोभायात्रा मे शामिल लोगो को पत्थलगांव मे अवैध नशीले पदार्थों से भरी हुई गाड़ी से रौंदे जाने की घटना पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ  ने ऐसी अमानवीय,ह्दय विदारक घटना के विरोध में पार्टी के प्रदेशव्यापी आह्वान पर तथा ठाकुर शशि पवार के दिशानिर्देश एवं युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुतले की शव यात्रा निकालते हुए बिगड़ते कानून व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रश्नचिन्ह उठाया।  ऐसी घटनाओ पर अंकुश लगाने आवश्यक ठोस कदम के लिए राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।घड़ी चौक से  शहर के मुख्य मार्गो में  रघोपति राघव राजा राम की धुन पर निकली शव यात्रा लोगों का ध्यान बरबस  अपनी ओर खींच रही थी। यहां तक की युवाओं द्वारा पूरे विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार भी किया गया।


 उक्त अवसर पर विजय मोटवानी ने कहा कि मादक पदार्थों का अवैध कारोबार प्रदेश सरकार के प्रश्रय में इतना फल-फूल रहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही अराजकता ,गुण्डागर्दी बढ़ चुकी है युवा वर्ग का जीवन बारूद के ढेर पर खड़ा है उनका सुनहरे भविष्य के अरमान को नशापान निगल रहा है।नशीले पदार्थों के सेवन ने आम जनमानस के परिवार को तबाह कर दिया है ऐसे में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को पद में रहने का कोई अधिकार नहीं है। श्री मोटवानी ने आगे कानून व्यवस्था की लचर स्थिति को देखते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी की है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने