कुरुद स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद में कमलेश शर्मा ने मारी बाजी

 



मुकेश कश्यप

कुरुद।विकासखंड शाखा कुरूद भारत स्काउट एवं गाइड का चुनाव गुरुवार को बीआरसीसी भवन कुरूद में संपन्न हुआ।यह चुनाव इस बार काफी रोचक माना जा रहा था।नगर के वरिष्ठ पत्रकार कमलेश शर्मा के पैनल ने विपक्षी श्यामशंकर चन्द्राकर के पैनल को हराकर शानदार सफलता हासिल की।अध्यक्ष के रूप में कमलेश शर्मा को कुल 84 वोट प्राप्त हुए वहीं प्रतिद्वंद्वी श्याम शंकर चन्द्राकर को 51 वोट मिला।इस तरह अध्यक्ष के लिए कमलेश शर्मा 33 वोट से विजयी हुए।शर्मा जी के पैनल की एकतरफा जीत साफ दिखी।


उनके पैनल से उपाध्यक्ष के रूप में नगर पंचायत कुरूद के सभापति मनीष साहू ,विकासखंड स्रोत समन्वयक राजेश पांडेय, स्काउटर मिथिलेश सिन्हा तथा महिला उपाध्यक्ष के लिए आजीवन सदस्य वीणा खत्री, गाइडर अरुणा नेताम तथा आजीवन सदस्य मंजूलता, ऐस कुमार साहू को सफलता मिली।जबकि इसी पैनल से वेदनाथ चन्द्राकर निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुए।समाचार प्राप्त होते तक विजयी पैनल के समर्थक कमलेश शर्मा के निवास में बधाई देने पहुंच रहे हैं।विजयी पैनल ने मतदाताओं सहित मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियो के प्रति आभार व्यक्त किया है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने