बालगोविंद साहू बने मगरलोड स्काउट एवं गाइड संघ के निर्विरोध अध्यक्ष

 


सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए

बालगोविंद साहू


पवन निषाद

मगरलोड।भारत स्काउट एवं गाइड संघ मगरलोड का चुनाव 29 अक्टूबर शुक्रवार को बीआरसीसी कार्यालय में संपन्न हुआ। जिला संघ धमतरी पर्यवेक्षक हनुमान सिंह वर्मा और जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी जिला सचिव धर्मेंद्र साहू के मार्गदर्शन मे चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। पदेन जिला सहायक आयुक्त एलआर बरिहा के उद्बोधन के साथ चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। धर्मेंद्र साहू के द्वारा चुनाव संबंधित जानकारी क्रमशः प्रदान की गई। प्रारंभ में आजीवन सदस्यों के प्रतिनिधि के नामांकन लीलाराम साहू व हेमंत देवांगन ने दाखिल किया और निर्विरोध निर्वाचित हुए । 

स्थानीय संघ के लिए एक पद अध्यक्ष और 6 उपाध्यक्षों का नामांकन भरा। जिसमे अध्यक्ष बालगोविंद साहू ग्राम सोनपैरी निर्विरोध निर्वाचित हुए । उपाध्यक्ष पद खिलेश्वरी साहू ,स्मिता सिंह ,हेमंत सिन्हा ,भूपेंद्र  सिन्हा उपाध्यक्ष नगर पंचायत मगरलोड ,डीहू राम साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी,हसनुद्दीन कुरैशी निर्विरोध निर्वाचित हुए । सभापति पद के लिए राजेश साहू जनपद उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। 


इस अवसर पर  संघ सचिव मान सिंह कपूर, कोषाध्यक्ष जेराकरण साहू, संयुक्त सचिव अनीता गौर ,निर्वाचक दल पीठासीन अधिकारी टिकेश्वर प्रसाद पांडे ,योगेंद्र कुमार साहू, गणेश्वर साहू, जेरामकरण साहू, थनेश्वर साहू,विकासखंड स्काउटर दौलत देवांगन , टकेश्वर साहू ,सत्यवान निषाद, घनश्याम सेन ,गणपत राम साहू ,गाइडर रीना सोनी ,इंदु नेताम, पुष्प लता साहू ,उर्मिला ध्रुव ,योगेश्वरी साहू उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने