मुकेश कश्यप
कुरुद।रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व युवा कांग्रेस कुरुद के संयुक्त तत्वावधान में पुराना बाजार स्थित कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर कांग्रेसियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण , तिलक वंदन व श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके देशहित में किये गए योगदान को याद किया।
श्रद्धाजंलि सभा को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहू,वरिष्ठ कांग्रेसी गौरीशंकर शुक्ला,प्रहलाद चन्द्राकर,रवि शर्मा ,युकां विधानसभा अध्यक्ष व पार्षद देवव्रत साहू सहित कांग्रेसजनो ने कहा कि स्व.इंदिरा भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी।उन्होंने अपने कार्यकाल में देश मे विकास कार्यों की इबारत लिखी।वे नम्र ,शालीन और समर्पित व्यक्तित्व की धनी थी।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की मजबूत आधारशिला के रूप में रहकर उन्होंने संगठन शक्ति को बल प्रदान करने का कार्य किया।महिला सशक्तिकरण ,शिक्षा , रोजगार और अन्य क़ई क्षेत्रों में कार्य करते हुए उन्होंने देश में विकास कार्य को संवारने का कार्य करती रही।इसी तरह लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जिन्होंने भारत के पहले उपप्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया।वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया।हम सभी को उनके आदर्शों ,विचारों व प्रेरणाओ पर चलते हुए कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा को मजबूती प्रदान कर जनसेवा में सहभागिता देने का कार्य करना होगा।
इस अवसर पर सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष डीलन चन्द्राकर,जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संध्या कश्यप,सभापति चुम्मन दीवान,रोशन जांगड़े, एल्डरमैन मनोज अग्रवाल,रामचंद्र रतलानी,जितेंद्र जोशी,ब्लॉक कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, महामंत्री लव चन्द्राकर, चन्द्रप्रकाश देवांगन,महिम शुक्ला,रुद्रनाथ साहू, समिता जोशी,पंकज जोशी,रुपेंद्र निर्मलकर,उत्तम साहू,सन्तोष प्रजापति,मालकराम साहू,हरिश्चंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें