धमतरी। धमतरी क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने क्षेत्र के समस्याओं एव शिक्षा के संबंध में विभिन्न विषय पर विस्तृत चर्चा करने के लिए विभागीय मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से मुलाकात करने पहुंची। जहां पर विधायक रंजना साहू ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हाई स्कूलों, हायर सेकेंडरी स्कूलों में भवन के अभाव के कारण छात्र छात्राओं को समस्याएं का सामना करना पड़ है, इसलिए क्षेत्र के जितने भी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल जो भवन विहिन के साथ संचालित है वहां भवन निर्माण करने की मांग कर विभिन्न स्कूलों में आहता निर्माण की मांग किये। प्राथमिक शिक्षा का केंद्र जहां छोटे-छोटे बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा प्रदान की जाती है, उस प्राथमिक शालाओं में पुरानी भवनें पूर्ण रूप से जर्जर कि स्थिति में हैं, जिससे स्कूल संचालन को सुचारू रूप से चलाने के लिए अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण की मांग की।
क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने लगातार क्षेत्र वासियों द्वारा मांग की है। उक्त संबंध में विभागीय मंत्री से विस्तृत चर्चा किए जिस पर जल्द से जल्द निराकरण करने की बात कही।
एक टिप्पणी भेजें